RBI monetary policy : क्या क्या बदलाव हुआ है नयी RBI policy 2024 में

khojtime.com
RBI Monetary policy

RBI monetary policy


RBI Monetary policy: नमस्कार दोस्तों मैं स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने पोस्ट में । शेयर मार्केट एनालिसिस में RBI Monetary policy आज और पॉलिसी हो चुकी है खतम। अब मैं आप सभी के साथ पूरे बाजार की अपडेट और पॉलिसी में क्या क्या इम्पोर्टेन्ट है जो आप लोगों को समझना चाहिए। इसके बारे में सरल भाषा में बात करने जा रहा हूँ

तो शुरू करते हैं तीन या चार जो मेजर इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स हैं उनको कवर करना। यह RBI Monetary policy डेफिनेटली आपने भी सुनी होगी। आप अगर मार्केट को ट्रैक कर रहे हो तो आपने जरूर सुनी होगी और अगर आपके पास समय नहीं था नहीं सुनी क्योंकि आधे घंटे का समय 40 मिनट का समय नहीं सुन पाता। बंदा वह डायरेक्ट हेडलाइन पढना चाहता है तो इस पोस्ट में पांच मिनट मैं आपके साथ शेयर करूंगा कि एक्चुअल में हुआ क्या है। पॉलिसी में तीन चार बड़े पहलू थे पॉलिसी के।

Q2 GDP DATA

RBI Monetary policy एकाद आप सभी को पता था। पता यह था कि आरबीआई कोई रेट चेंज नहीं करने वाला है। वही हुआ 6.5% पर स्टिल हमारे इंटरेस्ट रेट बने हुए हैं। अब और क्या क्या इम्पोर्टेन्ट है वह मैं आपको बताता हूँ। भारतीय इकोनॉमी मजबूत रही है। बहुत मजबूत है। 7.6% पर क्यू टू की जीडीपी का डाटा आया।

क्यू टू जीडीपी का डाटा सेवंथ पॉइंट सिक्स परसेंट पर आया है जो कि अनुमान से भी बेटर था। ठीक है जी। तो यह एक आउट परफॉर्मेंस थी हमारे भारत देश की। 24 का जीडीपी का ग्रोथ अनुमान। आरबीआई का पहला सिक्स पॉइंट पहले 6.5% का फोर करंट जो फाइनेंशियल ईयर चल रहा है, जो मार्च 2024 को खत्म
होगा। पहले इसकी ग्रोथ का अनुमान 6.5% का था, लेकिन अभी बढ़ाकर 7% का कर दिया है। फिफ्टी बेसिस पॉइंट से हाइक है। यह सुपर पॉजिटिव हुआ आगे।

Food inflation low

RBI Monetary policy सब्जियों के दाम घटने से फूड इन्फ्लेशन में 10 परसेंट तक की कटौती हुई है। यानी कि जो इन्फ्लेशन नीचे आता हुआ दिख रहा है आपको टाइम टू टाइम। यह इसलिए क्योंकि सब्जियों। एक समय में आपको आधा टमाटर ₹100 किलो पहुंच गया था तो यह सारी चीजें सस्ती हुई है, जिसकी वजह से इन्फ्लेशन नीचे आया है।

लेकिन अभी आगे बढूंगा पहले। और 24 का सीपीआई का इन्फ्लेशन जो डेटा है, वह अनुमान 5.4% पर यानी ग्रोथ 7% की है और इन्फ्लेशन 5.4% का अनुमान लगाया गया है। 24 के लिए यह दो तीन बड़ी हेडलाइन थी। आगे महंगी सब्जियों के चलते नवंबर दिसंबर। आपको अगर अभी आपने सस्ती बोला भी आपने महंगी तो वह समय था, फिर उसके बाद नीचे आया। अभी नवंबर जो पिछला महीना गया और जो अभी करंट मंद चल रहा है। इसमें सब्जियों के दाम दोबारा बढ़ते हुए दिख रहे हैं, जिसकी वजह से इन्फ्लेशन थोड़ा सा बढ़कर आ सकता है। महंगाई के 4% लक्ष्य के साथ जीडीपी ग्रोथ को बनाए रखना चाहते हैं।

RBI target

rbi monetary policy

आरबीआई गवर्नर जी ने ऐसा कहा है। महंगाई को चार परसेंट पर लाने का उनका टारगेट अभी भी स्टील बना हुआ है। अब टारगेट बता देता हूं क्या क्या उनके। तो आरबीआई ने सीपीआई इन्फ्लेशन का डेटा जो रखा है वह 5.6% क्वार्टर थ्री में। ठीक है, ध्यान से सुनें। क्वार्टर टू तक तो चला गया, अब क्वार्टर थ्री आएगा। उसमें इन्फ्लेशन का डेटा होना चाहिए। 5.6% का अनुमान है और क्वार्टर फोर, क्वार्टर फोर में होना चाहिए 5% का और पूरे वित्त वर्ष का। अगर आप देखोगे तो वह 5.4% पर है।

Financial year 2024

RBI Monetary policy अब आगे बात की जाए। अगली साल के फाइनेंशियल ईयर के लिए तो क्वार्टर वन में 5.2% इन्फ्लेशन देख रहे हैं। यानी कि महंगाई थोड़ा बहुत बढ़ेगी। एंड 24 के क्वार्टर टू में महंगाई पूरी तरीके से डाउन आ जाएगी और जो आरबीआई का टारगेट है उसको मैच करेगी 4% पर ऐसा अनुमान है। और क्वार्टर थ्री की बात की जाए तो वहां पर आपको दिख रहा है अराउंड अराउंड फोर प्वाइंट 7% के समथिंग का तो यह आपके लिए आगे के प्रोजेक्शन रखे गए हैं यहां पर। ठीक है जी।

आगे बात की जाए आपके लिए और क्या इंपॉर्टेंट हुआ है? इंपॉर्टेंट और ज्यादा कुछ हुआ ही नहीं है। आरबीआई गवर्नर जी बहुत ही शांत और सीधी सी पॉलिसी थी जहां पर अच्छी चीजें सारी सामने आई है और खराब चीजें कुछ है ही नहीं तो सामने आएंगी।

share market

आगे मैं आप सभी के साथ बाजार का अपडेट दूं तो निफ्टी 21,000 के पास आराम से ईजिली ट्रेड करता दिख रहा है। मार्केट ऑलरेडी बहुत पॉजिटिव है तो इस पॉजिटिव का और इंपैक्ट आएगा, यह कहना मुश्किल है। बैंक निफ्टी आपके लिए ढाई 100 पॉइंट ऊपर डेज हाई के पास ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में भी एक डे हाई के पास ही ट्रेड होता हुआ दिख रहा है।

Indian Economy

कुछ और इंपॉर्टेंट है क्या? RBI Monetary policy में तो देखिए, इंपॉर्टेंट जितनी चीजें थी, वह तो यही थी। अमेरिका को लेकर अभी भी आरबीआई को अमेरिका नहीं, ग्लोबल सिचुएशन को लेकर अभी भी थोड़ी चिंताएं हैं और भारत की इकोनॉमी बहुत अच्छा कर रही है। यह जो मोटा मोटी महंगाई नीचे आ रही है, वह इसलिए आ रही है, क्योंकि जो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां जो जो जो खुद बनाती हैं चीजें, उनके लिए रॉ मटेरियल काफी सस्ता हुआ है। तो यह कुछ बड़े कारण थे इसकी।

वैसे महंगाई नीचे आते हुए दिखी है। आरबीआई गवर्नर से पॉलिसी मेकर मस्ट माइंड, फुल रिस्क। ओवर टाइटनिंग। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि अगर आगे कुछ भी हमें जरूरत पड़ेगी तो हम एक्शन लेने में पीछे नहीं होंगे। रेट कट हो या रेट हाइक तो खैर अब नहीं आने वाला है। बट फुल एक्शन के लिए तैयार है। आगे अभी भी इनफ्लेशन वोलेटाइल हो सकता है, क्योंकि कच्चा तेल काफी नीचे आ गया, जिसकी वजह से वोलैटिलिटी बढ़ सकती है, तो कुछ इंपॉर्टेंट इंपॉर्टेंट चीज थी।

High sugar rate

आरबी गवर्नर जी ने यह भी कहा है कि चीनी के दाम बढ़ते हुए दिख रहे हैं, जो एक कंसर्न का विषय बन सकता है और इसी के लिए आपने देखा कि एथनॉल का बनाना बंद कर दिया था। इस पर आरबीआई गवर्नर जी ने क्या कहा है?
आरबीआई गवर्नर। पोस्ट टू एन्हांस यूनाइटेड। सॉरी वाली लाइन नहीं है। मैं आपके साथ शेयर करता हूं, जो अभी अभी रिसेंटली उन्होंने कहा है। शुगर को लेकर उन्होंने कंसर्न जताया इसको लेकर अभी एक्चुअली मेरे को हेडलाइन मिली नहीं दी है।

छोड़ दे दे इम्पोर्टेन्ट जो थी मैंने आपके साथ शेयर कर दी है। आरबीआई गवर्नर सेफ़ गोइंग फॉर्वर्ड गवर्नमेंट स्पेंडिंग विल फर्दर ईज़ लिक्विडिटी कम कंडीशंस आरबीआई गवर्नर विल रिमेन निंबस इन लिक्विडिटी मैनेजमेंट। तो ज्यादा कुछ खास है नहीं इम्पोर्टेन्ट जो था। मैं ऑलरेडी आपके साथ डिस्कस कर चुका हूं।

RBI monetary policy effect on market

इस RBI Monetary policy का कितना इंपैक्ट बाजार पर पड़ेगा, यह शायद आप लोगों का सवाल हो सकता है। तो मेरे को लगता है इस पॉलिसी का इंपैक्ट जितना पड़ेगा आपकी स्क्रीन पर। बस एक ही चीज कहना चाहूंगा बाजार ऑलरेडी इस पर है तो शायद प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है। कुछ नेगेटिव नहीं आया। कुछ ऐसा नहीं आया कि मतलब पॉजिटिव है। पॉजिटिव सबकुछ है। बट ऑलरेडी मार्केट ने डिस्काउंट किया हुआ है। इस पॉलिसी के चलते बाय या सेल करने की रिकमेंडेशन नहीं है। जो आपकी पोजीशन बनी हुई थी उसको उसी तरीके से मेंटेन करें। थैंक यू सो मच

How RBI is saving India from Economic crisis ?: क्या है RBI ?

Share This Article
Leave a comment