Prabhas net worth: आखिर कितना पैसा है इस South Indian actor के पास ,100 करोड़ से भी ज्यादा

khojtime.com
prabhas net worth

prabhas Net Worth


Prabhas net worth: आज के समय में अगर किसी ने दुनिया में पहचान दिलाई है तो वह है बाहुबली के एक्टर प्रभास और बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली। क्योंकि इन्हीं दोनों की मेहनत की वजह से ही बाहुबली जैसी फिल्म बन सकी, जिसने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड बनाए। दोस्तों इस पोस्ट में बात करने वाले हैं टैलेंटेड एक्टर प्रभास के Prabhas net worth बारे में जो तेलुगू फिल्म की वजह से साउथ इंडिया में पहले से फेमस थे ही।

Prabhas net worth लेकिन बाहुबली रिलीज होने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हो चुकी है। हालांकि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और शुरुआती समय में बहुत सारी नाकामयाबी का सामना भी करना पड़ा। लेकिन हार नहीं मानी और अपने मेहनत के दम पर करोड़ों लोगों में अपनी पहचान बनाई।

तो चलिए दोस्तों प्रभास की Prabhas net worth लाइफ स्टोरी और लाइफ स्टाइल जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा ज़रूर देखिएगा। अगर आपको प्रभास पसंद है तो इस पोस्ट को लाइक ज़रूर कर देना। तो चलिए पोस्ट शुरू करते हैं। Prabhas net worth ।

Prabhas Biography

prabhas net worth

प्रभास का पूरा नाम गोपाला पटेल, वेंकट सूर्या नारायण प्रभास राजू है और प्यार से लोग इन्हें डार्लिंग और यंग रेबल स्टार भी बुलाते हैं। प्रभास का जन्म 23 अक्टुबर को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ और 2023 के हिसाब से 44 साल के हैं। प्रभास ने स्कूल की पढ़ाई डी एन आर स्कूल भींवाराम से की जिसके बाद इन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल कर नालंदा कॉलेज हैदराबाद से जिसके बाद प्रभास ने एक्टिंग कोर्स किया। सत्यानंद फिल्म इंस्टीट्यूट विशाखापटनम से।

Prabhas carrier

अब बात करते हैं प्रभास के करियर के बारे में। प्रभास ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में तेलगु फिल्म ईश्वर से की।
लेकिन इनकी पहली फिल्म इतनी खास नहीं चली। इसके बाद 2003 में प्रभास ने फिल्म राघव राघवेन्द्र में काम किया और 2024 में फिल्म वर्षा आई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। दोस्तों वैसे तो साल 2004 में इनकी एक और फिल्म ढाबी रामू डू आई थी लेकिन यह फ्लॉप रही। फिल्म वर्ष इनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई।

जिसके बाद प्रभास ने 2005 में फिल्म चक्रम और छत्रपति में काम किया और 2006 में फिल्म पोर नामी और 2007 में फिल्म योगी और मुन्ना में काम किया। जिसके बाद प्रभास फिल्म पर फिल्म करते चले गए और

बिल्ला एक निरंजन डार्लिंग, मिस्टर परफेक्ट, रिबेल और मिर्ची जैसी फिल्म करी और अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन 2015 में इनकी फिल्म बाहुबली द बिगनिंग आई जिसे राजामौली ने डायरेक्ट की और 108 करोड़ की बजट की इस फिल्म ने लगभग 650 करोड़ कमाए और फोर्थ हाईएस्ट ग्रॉस इंडियन फिल्म बन गई।

इस फिल्म ने इतना सस्पेंस क्रिएट किया कि ऑडियंस इसका दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगी और फिर 2017 में बाहुबली टू द कन्क्लूजन आई जिसने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और पहली ऐसी इंडियन फिल्म बनी जिसने एक हज़ार करोड़ की कमाई की। और प्रभास ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बाहुबली फिल्म रिलीज होने के बाद उनके पास पाँच हज़ार मैरेज प्रपोजल आए थे और। प्रभास साउथ इंडियन सिनेमा के पहले ऐसे एक्टर हैं जिनका स्टैच्यू बैंकॉक में बनाया गया है।

2019 में प्रभास ने बॉलीवुड डेब्यू किया फिल्म साहो से जिसमें इनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी और सुपरहिट साबित हुई। और अब 2022-23 में प्रभास की तीन फिल्म आयी है जिसके नाम है राधेश्याम ,सलार और आदिपुरुष।

Prabhas house

अब बात करते हैं प्रभास के हाउस के बारे में। प्रभास का एक सुंदर सा घर जुबली हिल्स, हैदराबाद में है और इस घर में स्विमिंग पूल, प्ले ग्राउंड और जिम जैसी हर फैसिलिटीज है। प्रभास अपनी पूरी फैमिली के साथ इस घर में रहते हैं और इनके इस घर की कीमत ₹60 करोड़ बताई जाती है।

Prabhas Family

चलिए मिलवाते हैं आपको प्रभास की फैमिली से तो इनके पिता का नाम है पाला पटटी सूर्या नायर राजू जोकि एक प्रोड्यूसर थे और अब हमारे बीच नहीं रहे और इनकी मां का नाम सीमा कुमारी और प्रभास का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम प्रमोद पाला पति है और प्रभास की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम प्रगति है।

Prabhas girlfriend

बात करें प्रभास की गर्लफ्रेंड के बारे में तो दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे कुछ रोमर है कि प्रभास और साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी रिलेशनशिप में हैं। लेकिन इस चीज को लेकर दोनों में से किसी ने ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया है। आपको क्या लगता है कि यह बात सच है? दोनों रिलेशन में हैं। क्या आप हमें कमेंट करके जरूर बताना।

Prabhas Income

prabhas income अब बात करते हैं prabhas income के बारे में तो दोस्तों मैं आपको बता दूं प्रभास साउथ के हाइएस्ट पेड इंडियन एक्टर हैं और यह एक फिल्म में काम करने के लिए लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। दोस्तों प्रभास। महिंद्रा एंड महिंद्रा के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इन्होने एडवरटीजमेंट से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।

लेकिन आज प्रभास बहुत कम ब्रांड को एंडोर्स करते हैं और एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने साल 2020 में 150 करोड़ रुपए की ब्रांड को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन फिर भी प्रभास थोड़े बहुत ब्रांड को एंडोर्स करते हैं जिसके लिए वह ₹2 करोड़ चार्ज करते हैं और इन्होने ₹40 करोड़ की कुछ प्रेस इन्वेस्टमेंट भी की हुई है। जिस वजह से इनकी अच्छी खासी इनकम हो जाती है। और एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास हर साल 70 से 80 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं।

Prabhas Net worth

अब बात करते हैं Prabhas net worth के बारे में तो दोस्तों इनका टोटल नेटवर्थ 240 करोड़ है।

Prabhas car collection

वहीं बात करें प्रभास के कार कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों इनके पास पहली कार है इनोवा क्रिस्टा जिसकी कीमत है ₹25 लाख और दूसरी कार इनके पास है बीएमडब्ल्यू फाइव डी जिसकी कीमत ₹65 लाख और तीसरी कार इनके पास जैगुआर एक्सएल जिसकी कीमत है ₹1 करोड़ और चौथी कार प्रभास के पास रेंज रोवर वॉग है जिसकी कीमत 2 करोड़ ₹40 लाख और पांचवी कार इनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज टू है जिसकी कीमत है 5 करोड़ ₹25 लाख और प्रभास के पास लास्ट कार लैम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर जिसकी कीमत ₹6 करोड़ है। वहीं

Prabhas bike collection

बात करें प्रभास के बाइक कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों इनके पास बाइक है रॉयल इनफील्ड फाइव हंड्रेड जिसकी कीमत ₹3 लाख और इसके अलावा इनके पास सुजुकी इंटर डर्बी है जिसकी कीमत ₹10 लाख और दोस्तों इनके पास ₹15 लाख की हायाबूसा भी है और लास्ट बाइक इनके पास कावासाकी निंजा एस टू है जिसकी कीमत लगभग ₹30 लाख है।

salaar movie download

salaar movie download link after 22 dec

salaar movie trailer

तो दोस्तों ये थी प्रभास की लाइफ स्टाइल और लाइफ स्टोरी आपको पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताना और यह भी कमेंट करके जरूर बताना। नैक्स्ट पोस्ट किस सेलिब्रिटी के बारे में चाहते हैं अगर आपको वीडियो अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट कर देना लाइक ।

Top 5 Rocking Star Yash Upcoming Movies 2024 : यश की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी

Share This Article
Leave a comment