Google Gemini Ai: इंसान जैसे दिमाग वाला AI लॉन्च, पहली बार इंसानी दिमाग हुआ फेल,2024 में सब बदल जायेगा

khojtime.com
google gemini ai


Google Gemini Ai: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी मशीनी दिमाग, कृत्रिम बुद्धिमता पूरी दुनिया में इसी की चर्चा है। चैट जीपीटी ने दुनिया में तहलका मचा दिया है। इसको टक्कर देने के लिए गूगल ने बाढ़ को लॉन्च किया था। लेकिन चैट जीपीटी का जलवा फिर भी कम नहीं हो पा रहा था। अब गूगल ने एक बेहद पावरफुल एआई को लॉन्च किया है, जिसका नाम Google Gemini Ai रखा गया है। कंपनी ने इसमें बाढ़ को भी शामिल किया है। ऐसी खबरें हैं कि गूगल इस नए मॉडल यानी जैमिनी के जरिए GPT 4 और मेटा के लाइम टू को टक्कर देना चाहता है। इसलिए उसने Google Gemini Ai को लॉन्च करने का फैसला किया है।

Google Gemini Ai

google gemini ai

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया में बाढ़ और पिक्सल के जो यूजर्स हैं, उनके लिए जल्द ही जैमिनी उपलब्ध होगा। यह काफी एडवांस्ड एआई है और रियल टाइम में मल्टी टास्किंग कर सकता है। यह इतना पावरफुल टूल है कि टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और कोडिंग पर एक ही वक्त में काम कर सकेगा। इस एआई को तीन वेरियंट में पब्लिक के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Types of Google Gemini Ai

Google Gemini Ai इनमें से पहले का नाम होगा अल्ट्रा। यह बड़े टास्क कंप्लीट कर पाएगा। इसके बाद होगा प्रो। और फिर आखिर में होगा नैनो। फिलहाल प्रो वर्जन पहले से ही उपलब्ध है और अल्ट्रा वर्जन अगले साल की शुरुआत में जारी किया जाएगा। शुरुआत में यह अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा और 170 से ज्यादा देशों में इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा। आने वाले वक्त में इसमें दूसरी भाषाओं का सपोर्ट जोड़ा जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह एआई इंसानों की तरह व्यवहार करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह कई मामलों में इंसानों की तरह ही काम कर सकेगा। यह चीजों को देखकर उनको पहचान सकेगा। कंपनी ने कहा है कि 13 दिसंबर से डवलपर्स और इंटरप्राइज कस्टमर्स जैमिनी प्रो को इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह अभी तक का सबसे ताकतवर एआई टूल है। दरअसल, जब कंपनी ने बाढ़ को लॉन्च किया था तो ऐसा माना गया था कि चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने जल्दबाजी में फैसला किया है।

लेकिन अब जब कंपनी Google Gemini Ai को लॉन्च कर रही है तो यह साफ है कि यह बाढ़ से काफी बेहतर और आगे की चीज है। और आसान भाषा में कहें तो चैट। जीपीटी अगर लैंग्वेज मॉडल है तो यह उससे आगे बढ़कर वीडियो और कोडिंग पर भी काम कर सकता है।

जो चैट जीपीटी अभी तक नहीं कर रहा है। गूगल की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि जैमिनी अल्ट्रा लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है। Google Gemini Ai मैथ से लेकर फिजिक्स तक और मेडिकल से लेकर हिस्ट्री तक की नॉलेज है। यह हर तरह की कोडिंग को समझ सकता है। जैसा हमने बताया कि इसके तीन वर्जन होंगे, जिसमें से अल्ट्रा सबसे हाई वर्जन होगा।

फिलहाल यह वर्जन अपने टेस्टिंग फेज में है और इस्तेमाल के लिए अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसे डवलपर्स और इंटरप्राइजेज के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके अलावा प्रो मॉडल को बाढ़ के साथ दुनिया भर में रिलीज किया गया है। बाढ़ पर आपको जैमिनी प्रो का स्पेशल वर्जन उपलब्ध होगा।

Google Gemini Ai naino

google gemini ai

वहीं जैमिनी नैनो को गूगल पिक्सल एट प्रो पर रिलीज किया गया है। एक खास बात यह कि यदि आप चैट जीपीटी फोर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पैसे देने होंगे, लेकिन जैमिनी यूजर्स के लिए फ्री है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यह अविश्वसनीय पल है और हम अभी तक उस सतह का कुछ हिस्सा ही खरोंच पाए हैं जो संभव है। यानी हम संभावनाओं के महज एक हिस्से तक ही पहुंच पाए हैं। इस पूरी जानकारी पर आप क्या सोचते हैं, कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। और ऐसी तमाम खबरों के लिए बने रहिए का न्यूज़ नेशन के साथ।

How to use google gemini ai

YouTube Premium : अब ऐड़ नही करेगे आपका मजा खराब,स्क्रीन बंद करके भी चलेगी विड़ियो,2024 की नयी Trick

Share This Article
Leave a comment