Ind vs Aus : हार का जिम्मेदार कौन? क्या रही world cup 2023 में बड़ी गलतीया

khojtime.com
india vs australia

Ind vs Aus


Ind vs Aus हे भगवान! हिन्दुस्तान के फैन्स को हिम्मत देना, उन्हें शक्ति देना कि आज सोमवार को अपने डेली का काम करने की हिम्मत जुटा पाएं। जनता ऑफिस जा पाए, बच्चे स्कूल और कॉलेज जा पाएं क्योंकि दुख दर्द पीड़ा में डूब गए हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस और इस दुख की वजह क्या है, वह बताने की जरूरत तो शायद है नहीं।

ind vs aus

हेलो नमस्ते, क्या हालचाल, क्या हालचाल पूछने भी गलत है। पर आपका स्वागत है। Ind vs Aus जिस 19 नवंबर की शाम को हम एक्सटेंडेड दीपावली मनाने का मूड बनाकर बैठे थे, उसी शाम ऑस्ट्रेलिया ने गिरा दिया अपने छठे वर्ल्ड खिताब का बम। इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम को देखकर कभी नहीं लगा कि

वह इंडिया को फाइनल में हरा पाएगी और एक समय तो अफगानिस्तान ने ही उनका पैकअप ऑलमोस्ट कर दिया था। Ind vs Aus में मगर मैक्सवेल की उस 201 रनों की पारी ने जैसे टूर्नामेंट में मरे हुए ऑस्ट्रेलिया को अंडरटेकर माफिक दोबारा जिंदा कर दिया। और इस अंडरटेकर ने फाइनल में आकर इंडिया का गेम बजा डाला।

कहां हुई इंडिया से चूक?

Ind vs Aus तो कहां हुई इंडिया से चूक और कहां फिसली हमसे एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हमारे हाथ से। इस पोस्ट में उसी के बारे में बात करेंगे।

गलती नम्बर 1

ind vs aus

यह चौके छक्के ही नहीं पड़ रहे थे। 11 से 27 ओवर के बीच सिर्फ एक चौका। यह आंकड़ा आपको चौंका सकता है। Ind vs Aus में भारतीय बल्लेबाज पहले पावरप्ले के बाद एक चौका लगाने के लिए तरस गए। भारतीय बैटर कोहली और राहुल के बल्ले से लग रही गेंद बाउंड्री पार नहीं कर पा रही थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बाउंड्री की पेट्रोलिंग खूब शानदार ढंग से करी। वनडे वर्ल्ड कप में आज कल के क्रिकेट के हिसाब से 13 चौके मार्क फाइनल जीतने का कारनामा करना कितना मुश्किल है यह कल पूरे देश को पता चल गया है।

गलती नंबर 2

ind vs aus

राहुल की सुपर स्लो बैटिंग 107 गेंदों पर 66 रन बहुत इम्पोर्टेन्ट पारी थी लेकिन काफी स्लो थी। थोड़ा अगर वह और तेज मारते और कॉन्फिडेंस थोड़ा आगे आने वाले बल्लेबाजों को मिलता तो। खरबूजे को देखकर खरबूजा भी रंग बदल सकता था लेकिन उनकी पारी स्लो थी। हालांकि इसको गलती नहीं बोलेंगे लेकिन हां फिर भी उनको और कोहली को थोड़ा सा इतना भी बच के नहीं खेलना चाहिए था।

कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर थे और उनका भी बार बार यही कहना था कि भई इतना बचकर कहीं खेल रहे हैं। Ind vs Aus बीच में कुछ कुछ तो शॉट मारो। मतलब एक को बाउंड्री के पार गेंद नहीं पहुंचा पा रहे तो खा लिया। पर केएल राहुल का हालांकि नाम नहीं आना चाहिए था। बाकी खिलाड़ी भी अगर आप रविंद्र जडेजा को देख ले, सूर्य कुमार यादव को देख लें।

उनके बारे में आगे भी जरूर बात करेंगे। लेकिन जितने भी बैट थे रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उनकी स्लो खेलने की वजह से थोड़ा सा हमारा कॉन्फिडेंस भी लूज हो गया कि ये पिच खेलने लायक नहीं है टाइप की। खैर यह भी एक गलती थी।

गलती नम्बर 3

अगली गलती की तरफ बढ़ते सूर्या की जगह जड्डू को क्यों भेज दिया पहले बैटिंग करने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट का विकेट गिरा। क्राउड को लगा कि सूर्या आएगा। मगर टीम मैनेजमेंट ने आरजे बोले तो रविंद्र जडेजा को बैटिंग के लिए उतारा। यहीं पर एक भारी मिस्टेक भी हो गया। कुछ लोगों के हिसाब जडेजा को ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स ने आते ही बांध दिया।

Ind vs Aus में 22 गेंदों में सिर्फ नौ रन बना पाए, जिसकी वजह से मिड्ल ओवर में रनरेट और गिर गया। अगली गलती हेड को आउट न कर पाना भैया। जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग आई तो वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल। इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मानो ठान रखा है कि कोई रन बनाए न बनाए, वह जरूर बनाएंगे। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 174 गेंदों पर 163 बनाने वाले हेड ने इंडिया को हेडेक दिया। अब फिर से उसी हेड ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में फिर से टीम इंडिया और इंडियन फैंस को सिर में दर्द दे दिया। खैर कोई नहीं आगे बढ़ता।

गलती नम्बर 4

अगली गलती फील्डिंग में फुस्स। जी हां, हमने बहुत खराब फील्डिंग की भाईसाब। लेकिन जब फाइनल मैच में लो स्कोरिंग हो जाता तो फील्डिंग से जीता जा सकता है, जो कि ऑस्ट्रेलिया ने किया। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया बना पाए सिर्फ 240 जिसमें करीब 30 40 रन कम थे क्योंकि उन्होंने फील्डिंग में ही उतने रन बचा दिए थे।

पूरी जांच होती थी। जी हां, कम से कम ऑस्ट्रेलिया ने फील्ड पर इतने रन रोके, जबकि इंडिया ने क्या किया। पहले ही ओवर में तीन चौके खा ली। Ind vs Aus ऑस्ट्रेलिया ने जहां कम से कम 10 चौके रोके, वहीं इंडिया के फील्डर्स को चौके रोकने का तो चांस ही नहीं मिला। या यह कहें कि फील्डर सही जगह पर मौजूद ही नहीं थे। कई बार तो स्लिप में भी ऐसा लगा कि अगर राइट जगह पर स्लिप लगी होती तो दो इंपॉर्टेंट विकेट गिर सकते थे।

लेकिन चलो मेरे चाचा की मूंछ होती तो मैं उन्हें चाची कहता। यह तो वही बात हो गई है कि नहीं? तो इन गलतियों की वजह से इंडिया ने फाइनल में मैच गंवाया।

जैसे मेरे हिसाब से अगर आप मेरे से पूछे मेरे दिल की बात तो Ind vs Aus में रोहित शर्मा का विकेट पूरे मैच का टर्निंग पॉइंट था क्योंकि उसी पावरप्ले को पार करके अगर रोहित दो चार ओवर और टिक जाते तो टिकते नहीं, चिपक जाते। फिर वह चलते नहीं उठते। फिर उसके बाद क्या होता?

वह तो भैया क्या बात कर रहे हो? नहीं पाया तो क्या बात करें। थैंक्यू फॉर वॉचिंग। जल्दी मिलते हैं। जय हिंद

AUS vs SA : वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद रो पड़े Temba Bavuma, फिर Team India पर दिया बड़ा बयान

Share This Article
Leave a comment