20 साल बाद INDIA vs AUSTRALIA 2023 Final : जानिए क्या बड़ा होने वाला है इस मैच में?

khojtime.com
INDIA vs AUSTRALIA 2023

INDIA vs AUSTRALIA 2023 20 साल गुजर गए। जो लोग तब स्कूल में थे, अब एक दो बच्चों के मां बाप बन चुके होंगे। जीवन बहुत आगे निकल चुका है, मगर आज भी दिल के किसी कोने में। दो हज़ार तीन के फाइनल में हार गए थे हम लोग। कोई भी भारतीय क्रिकेट का दीवाना या मस्ताना। भूला नहीं होगा। जीवन के उस मोड़ पर मेरे, आपके और हम सबके मन को रिकी पोंटिंग के बैट ने जो ठेस पहुंचाई थी, अब उसका हिसाब बराबर करने का टाइम आ गया है।

भले ही दो दशक निकल गए, मगर जो ट्रॉफी सौरव गांगुली नहीं उठा पाए, वह ट्रॉफी अब रोहित शर्मा उठाएंगे। क्योंकि इस 19 नवंबर INDIA vs AUSTRALIA 2023 के साथ अपॉइंटमेंट है आप में? क्योंकि कल कोलकाता में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में AUS vs SA को तीन विकेट से हराकर उनके पत्ते बिछा दिए। टूर्नामेंट में फोर हंड्रेड प्लस स्कोर लगातार बना रही साउथ अफ्रीका कल चोकर से ज्यादा जोकर की तरह खेले और उनके नसीब में फिर से आई सेमीफाइनल में हार।

INDIA vs AUSTRALIA 2023 FINAL IN अहमदाबाद


INDIA vs AUSTRALIA 2023 अहमदाबाद। 19 नवंबर का ब्लॉकबस्टर फाइनल फिक्स हो चुका है और इस बीच कुछ चिढ़े हुए पाक फैन्स कहेंगे कि वर्ल्ड कप पहले से ही फिक्स है। उनसे मैं यही कहना चाहूंगा क्या? अबे साले जल भुनकर खाक हो चुके। ऐसे फैन्स को अगर साइड में रखकर हम INDIA vs AUSTRALIA 2023 के मैच के आंकड़े देखें तो अपने रिकॉर्ड में फासला तो काफी है। पर सच कहूं तो यह फासला कम भी तेजी से हुआ है।

जी हां, टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं। यह हम सिर्फ वनडे के आंकड़े बता रहे। ठीक है तो इन 18 नॉकआउट मुकाबलों में जिनमें भारत जीता आठ मुकाबले और ऑस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबले। क्या लगता है 19 को यह नौ और 10 हो जाएगा क्या? कॉमेंट सेक्शन खुला।

भारत की जय जयकार से इस कॉमेंट सेक्शन को भर डालो, क्योंकि इस बार तो किसी कीमत में ऑस्ट्रेलिया को छोड़ेंगे नहीं, क्योंकि अब तो मैदान भी हमारा, वक्त भी हमारा और ट्रॉफी भी हमारी ही होगी। बस एक ही खतरा जो भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकता है, वह है ट्रेविस हेड की बैटिंग मंदा।

जब से ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिट होकर आया है वापिस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अपने रंग में आ गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में हेड की एग्रेसिव इनिंग्स ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अंत में काम आसान किया। उन्होंने 62 रन बनाए और उनकी फॉर्म भारत को कितना परेशान करती है यह तो शमी भाई बताएंगे।

क्या भारत जीत पाएगा


ऊपर वाले से हाथ जोड़कर यही प्रार्थना है कि काश ऐसा ही हो। अब तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया है और अब जो मैच बचा है वह गंवाने का तो सवाल ही सपने में भी नहीं पैदा होता। हमारे है कि नहीं। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ थ्री सेवेन का विशाल स्कोर बनाकर और 70 रन के अंतर से जीत दर्ज करना यह दिखाता है कि टीम इंडिया का विजय रथ अब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत कर ही आगे बढ़ेगा।

2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच icc वर्ल्ड कप फाइनल में टक्कर हुई थी। तब से लेकर अब तक के बीच भारत ने धोनी को देख लिया। हर जीत का सुकून हासिल कर लिया, जिसे हासिल किया जा सकता है। मगर वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रिकेट इतिहास की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने का सपना अब पूरा करेंगे।

देखिए फाइनल में खेलने वाली मजबूत टीम कैसी होने वाली है

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, बुमराह, शमी, कुलदीप यादव और सिराज या फिर रविचंद्रन अश्विन। हेलो! कुछ लोग अभी से कहने लगे कि फाइनल मुकाबले में अश्विन अन्ना को खिलाओ। और कोई भरोसा नहीं हो सकता कि अश्विन खेल पर किसकी जगह खेलेंगे। क्या सूर्या की जगह या कोई ! यह भी एक टिपिकल सवाल लोगों के दिमाग में घूम रहा है।

INDIA vs AUSTRALIA 2023 के बीच टूर्नामेंट फाइनल जीतने के मामले में भले ही ऑस्ट्रेलिया आगे हो, मगर हम ज्यादा पीछे नहीं हैं और अभी जैसे हालात चल रहे हैं। अगर रोहित एंड कंपनी ने ट्रेविस हेड को जल्दी निपटा दिया तो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारतीय टीम से कोई मैक्सवेल नहीं छीन सकता। हेलो हां, मिशेल मार्श और डेविड।

पुष्पा वॉर्नर को भी झुकाना होगा। यानी तीन विकेट। इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड होंगे। वैसे ऑस्ट्रेलिया की आपने एक बात नोटिस की है। पिछले दो मैच से वह सात विकेट के बाद से विकेट नहीं गिरने दे रहे। यानी शुरुआत के तीन और आखिरी के तीन विकेट। इंडिया 19 नवंबर को जितना जल्दी ले ले उतना अच्छा रहेगा हम सबके लिए।

फिलहाल आज के ब्लाँग को यही करते हैं। समाप्त। जाने से पहले रिक्वेस्ट करूंगा। तो हमारे पेज को भी लाइक करें। थैंक्यू वॉचिंग। जल्दी मिलते हैं। जयहिंद। 

यह भी जाने…….

AUS vs SA : वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद रो पड़े Temba Bavuma, फिर Team India पर दिया बड़ा बयान

Share This Article
Leave a comment